श्रावण के इस अद्भुत सोमवार को शिवजी का इस तरह से करें रुद्राभिषेक तो सब कुछ ठीक हो जाएगा

Rudrabhishek kaise kare: सावन के माह में इस बार 8 सोमवार रहेंगे लेकिन कुछ सोमवार बहुत ही मत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। इसमें से एक ऐसा सोमवार है जबकि मासिक शिवरात्रि भी रहेगी। ऐसे में इस सोमवार के दिन शिव की पूजा का महत्व बढ़ जाएगे क्योंकि सोमवार और चतुर्दशी दोनों ही शिवजी का दिन हैं। आओ जानते हैं कि यह सोमवार कब है और कैसे करें रुद्राभिषेक।
 
सावन का छठा सोमवार : 14 अगस्त 2023 को श्रावण मास का छठा सोमवार रहेगा। इस सोमवार के दिन चतुर्दशी का व्रत भी रखा जाएगा। कृष्ण पक्ष की यह चतुर्दशी मासिक शिवरात्र‍ि है।
 
कैसे करें शिवलिंग का रुद्राभिषेक, पूजा की सरल विधि- Rudrabhishek puja vidhi :-
 
पूजा सामग्री- भांग, धतूरा, बेलपत्र, दूध, दही, घृत, शहद, चीनी, अनार, ऋतुफल, भस्म, चंदन, सफेद फूल, जल का पात्र, गंगा जल, शिव भोग, प्रसाद आदि।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी