बार्सिलोना ने कोविड-19 से लड़ने के लिए 30 हजार मास्क दिए

शनिवार, 28 मार्च 2020 (22:55 IST)
बार्सिलोना। बार्सिलोना फुटबॉल क्लब ने शनिवार को कहा कि उसने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने में मदद के लिए कातालूनियाई सरकार को 30,000 मास्क पहुंचाए हैं। 
 
मास्क चीन में बनए गए थे और क्लब के स्थानीय साझीदार बीमा कंपनी ताईपिंग ने इन्हें दान में दिया है। बार्सिलोना ने कहा कि इन मास्क को नर्सिंग होम में वितरित किया जाएगा। क्लब ने गुरुवार को कोविड-19 संकट के कारण अपने खिलाड़ियों का वेतन घटा दिया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी