एशियाई खेल : दीपिका कुमारी और अतानु दास के लक्ष्य से चूके तीर

गुरुवार, 23 अगस्त 2018 (17:16 IST)
जकार्ता। स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी और अतानु दास के निराशाजनक प्रदर्शन के साथ ही 18वें एशियाई खेलों की रिकर्व व्यक्तिगत तीरंदाजी स्पर्धाओं में गुरुवार को भारतीय चुनौती का समापन हो गया।
 
 
अतानु ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन उन्हें इंडोनेशिया के रियाऊ सेल्सेबिला अगाथा से 3-7 से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले स्टार खिलाड़ी दीपिका बहुराष्ट्रीय आयोजनों में खराब प्रदर्शन करने का सिलसिला नहीं तोड़ पाईं और चीनी ताइपे की चिएन यिंग लेई से 3-7 से हार गईं। प्रोमिला देइमारी को भी दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा। विश्वास कुमार भी प्री क्वार्टर फाइनल में हार गए।
 
व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा में केवल अतानु ही क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले एकमात्र भारतीय तीरंदाज रहे लेकिन उनकी चुनौती इससे आगे नहीं जा सकी। विश्व में 19वीं रैंकिंग के अतानु ने कजाख खिलाड़ी को प्री क्वार्टर फाइनल में 7-3 से हराया, उन्होंने चारों सेट प्वॉइंट जीते और आखिरी 2 सेट में पूरी तरह हावी रहे। हालांकि दूसरे सेट में 13वीं रैंक डेनिस ने सेट ड्रॉ कराया और तीसरे में जीत दर्ज कर ली। लेकिन भारतीय तीरंदाज ने बाद के दोनों सेटों में पहले ही तीर से बुल्स आई पर निशाना लगाया और जीत सुनिश्चित की।
 
26 साल के अतानु क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया के अगाथा के खिलाफ उतरे लेकिन 3-7 से पराजित हो गए। पहले 3 सेट बराबरी पर रहने के बाद उनसे रैंकिंग में 9 स्थान पीछे इंडोनेशियाई खिलाड़ी ने चौथा और 5वां सेट 2-0 के अंतर से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। रिकर्व व्यक्तिगत स्पर्धा में अन्य भारतीय विश्वास चुनौती बरकरार नहीं रख सके और कजाखिस्तान के इल्फात अब्दुलिन के हाथों 1-7 से हार गए।
 
महिलाओं में पूर्व नंबर 1 दीपिका को भी महिलाओं की व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में हार झेलनी पड़ी। उन्हें चीनी ताइपे की यिंग चिएन लेई के हाथों 3-7 से पराजय मिली। दीपिका ने मैच में कमाल की शुरुआत करते हुए ओपनिंग सेट में ही 29-27 का स्कोर किया और 2-0 की बढ़त ली। 4 परफेक्ट 10 के स्कोर से उन्होंने फिर 3-1 की बढ़त ली।
 
लेकिन फिर अगले सेट के पहले ही तीर पर 6 के स्कोर से वे फिसल गईं और लेई ने तीसरा सेट आसानी से जीत लिया। अपने 4 शॉट्स के बाद जाकर दीपिका परफेक्ट 10 का स्कोर कर पाईं  और सेट प्वॉइंट पर 3-5 से पिछड़ गईं। फाइनल सेट में उन्होंने 8,8,9 के शॉट्स लगाए और  फाइनल सेट 25-29 से गंवाने के साथ मैच 3-7 से हार गईं।
 
प्रोमिला को राउंड-32 में मंगोलिया की उरांतूगलाग बिशिंदी से 2-6 से एकतरफा अंदाज में हार का सामना करना पड़ा। रिकर्व तीरंदाजों की इस हार के बाद अब भारत की उम्मीदें कंपाउंड तीरंदाजों पर टिक गई हैं कि वे इन खेलों में देश का खाता खोले। भारत ने पिछले एशियाई खेलों में  तीरंदाजी में 1 स्वर्ण, 1 रजत और 2 कांस्य सहित 4 पदक जीते थे। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी