जोकोविच दूसरे दौर में, हालेप को करनी पड़ी मेहनत

मंगलवार, 16 जनवरी 2018 (14:47 IST)
मेलबोर्न। पूर्व नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने उनकी फिटनेस को लेकर चिंताओं को पीछे छोड़ते हुए वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन में मंगलवार को आसान जीत के साथ दूसरे दौर में जगह बना ली है हालांकि महिला नंबर वन खिलाड़ी सिमोना हालेप को पहले दौर में थोड़ी मेहनत करनी पड़ गई। 
 
जोकोविच ने अमेरिका के डोनाल्ड यंग को लगातार सेटों में 6-1, 6-2, 6-4 से मात देकर दूसरे दौर में जगह बनाई। अपनी बांह पर मेडिकल बैंड पहनकर खेलने उतरे 14वीं वरीय खिलाड़ी ने हालांकि खेलते हुए कोहनी में परेशानी का कोई संकेत नहीं दिया और एक घंटे 51 मिनट तक चले मैच में 33 विनर्स झोंके। 
 
गत वर्ष जुलाई में विंबलडन क्वार्टरफाइनल के बाद से यह पूर्व नंबर एक खिलाड़ी का पहला मैच है। मेलबोर्न में छह बार के चैंपियन जोकोविच अब दूसरे दौर में फ्रांस के गाएल मोंफिल्स से भिड़ंगे जिन्होंने क्वालिफायर जॉमे मुनार को 6-3 7-6 6-4 से लगातार सेटों में हराया।
 
जापान के नंबर एक खिलाड़ी केई निशिकोरी के इस बार टूर्नामेंट से गैर मौजूद रहने पर उनके हमवतन योशिहितो निशिओका ने पहले दौर में 27वीं वरीय फिलिप कोलश्रेबर को 6-3, 2-6, 6-0, 6-1, 6-2 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। इसके अलावा जापान के ही युईची सुगिता ने भी बड़ा उलटफेर कर आठवीं वरीय अमेरिका के जैक सॉक को 6-1 7-6 5-7 6-3 से हराकर शानदार जीत दर्ज कर ली। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी