हॉकी विश्वकप में खिताब पाने के लिए ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना पहुंचा ओडिशा

बुधवार, 21 नवंबर 2018 (17:36 IST)
भुवनेश्वर। ओलंपिक चैंपियन और विश्व की दूसरे नंबर की टीम अर्जेंटीना बुधवार को यहां भुवनेश्वर पहुंच गई जहां वह 28 नवंबर से शुरू होने जा रहे एफआईएच हॉकी पुरुष विश्वकप में खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी।
 
 
अर्जेटीना की टीम यहां सुबह बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंची जिसकी झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक मौजूद थे।

वर्ष 2018 में हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल में रजत पदक जीत चुकी अर्जेंटीना की टीम के ड्रैग फ्लिकर गोंजालो पेलेट ने भुवनेश्वर में वापसी पर खुशी जताते हुए कहा, हमें यकीन है कि यह बढ़िया टूर्नामेंट होगा। हमारी टीम यहां के उत्साहित घरेलू दर्शकों के सामने फिर से उम्दा प्रदर्शन के लिए तैयार हैं। 

अर्जेंटीना ग्रुप ए में स्पेन, न्यूजीलैंड और फ्रांस के साथ मौजूद है और अपने अभियान की शुरुआत 29 नवंबर को नवनिर्मित कलिंगा स्टेडियम में करेगी। ओलंपिक चैंपियन टीम नए कोच जर्मन मारियानो ओर्जेोको के साथ पहुंची है जो टीम के पूर्व डिफेंडर है तथा 2000 और 2004 ओलंपिक खेलों में अपनी टीम के लिए खेल चुके हैं। 
 
पेलेट ने कहा, हमारी टीम के पास अच्छा अनुभव है और हमने पिछले टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन किया है। हमने ओडिशा में भी नए कोच के साथ खेला है और दोबारा से अच्छा करने को तैयार हैं। अर्जेंटीना हेग में 2014 विश्वकप में तीसरे नंबर पर रही थी जबकि ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बनी थी तथा हॉलैंड दूसरे नंबर पर रही थी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी