निचली रैंक की अफगानिस्तान से बढ़त के बावजूद अपने घर में हारा भारत (Video

WD Sports Desk

बुधवार, 27 मार्च 2024 (16:00 IST)
निचली रैंकिंग की अफगानिस्तान ने मंगलवार को यहां 2026 फीफा विश्व कप क्वालीफायर में भारत को 2-1 से शिकस्त दी जिससे घरेलू टीम को हाल के वर्षों में अपनी सबसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।भारत के करिश्माई स्ट्राइकर सुनील छेत्री के अपने 150वें मैच में 94वां अंतरराष्ट्रीय गोल दागा लेकिन इसके बावजूद घरेलू टीम हार गयी। उन्होंने 37वें मिनट में पेनल्टी पर गोल दागा।

विश्व कप और 2027 एएफसी एशियाई कप के संयुक्त क्वालीफायर के दूसरे चरण में भारत के घरेलू मैच में अफगानिस्तान ने 71वें मिनट में रहमत अकबरी के गोल से बराबरी हासिल कर ली।

Timing of substitutions, lack of cohesion in midfield and defense, and ordinary displays from the full-backs—5 missteps that hindered India's performance against Afghanistan.@Rahul_01Giri @snehasis_95 #IndianFootball @IndianFootball #INDvsAFG pic.twitter.com/foQAywcZZa

— RevSportz (@RevSportz) March 27, 2024
फिर घरेलू टीम को झटका लगा जब गुरप्रीत सिंह को पीला कार्ड दिखाया गया। इसके बाद मिली पेनल्टी पर शरीफ मुखम्मद ने 88वें मिनट में अपनी टीम को निर्धारित समय में केवल दो मिनट रहते 2-1 की बढ़त दिलाकर जीत दिलायी।भारतीय फुटबॉल टीम विश्व कप क्वालीफाइंग अभियान के अपने दूसरे दौर के अंतिम दो मैच जून में कुवैत और कतर के खिलाफ खेलेगी।

 भारत और अफगानिस्तान ने 22 मार्च को सऊदी अरब के आभा में पहले चरण में गोलरहित ड्रा खेला था। भारत के कोच इगोर स्टिमक की यहां हार के लिए काफी आलोचना हो रही है लेकिन उन्होंने पद छोड़ने से इनकार कर दिया है और जोर देते हुए कहा है कि वह जून तक मिशन पर बने रहेंगे।मैच हारने के बाद ट्विटर पर SAck, यानि कि बाहर निकालो शब्द भी ट्रैंड हुआ।

Collected#SackStimac #StimacOut#IndianFootball pic.twitter.com/LNoOJbkukV

— Abhro Ghosh (@abhro_dreamer) March 26, 2024

Honest reaction on #IndianFootball and #Sackstimac pic.twitter.com/2GMAcISoP3

— Counterberg  (@thecounterberg) March 26, 2024

new blame: SUBSTITUTIONS#StimacOut #GetOutStimac#IndianFootball #SackStimac pic.twitter.com/dZdwResepQ

— Super Kings (#nandriMSD) (@puttFC) March 26, 2024

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी