'ओलंपिक 2024' के आईओसी अधिकारी का इस्तीफा

मंगलवार, 7 मार्च 2017 (19:59 IST)
बर्लिन। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के सदस्य फ्रैंक फ्रेडरिक्स ने मंगलवार को कथित भ्रष्टाचार के आरोपों के मद्देनजर 2024 ओलंपिक खेलों के समीक्षा आयोग प्रमुख के अपने पद से इस्तीफा दे दिया।    

आईओसी फ्रेडरिक्स के मार्केटिंग सलाहकार से रिश्वत लेने के आरोपों की जांच कर रहा है जिसके बाद उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा है। नामीबिया के निवासी फ्रेडरिक्स और पूर्व ओलंपिक धावक ने हालांकि इस मामले में किसी भी आरोप से इंकार किया है।
       
इससे पहले फ्रेडरिक्स ने अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स फेडरेशन(आईएएएफ) में टास्क फोर्स प्रमुख के पद से भी इस्तीफा दे दिया है। फ्रेडरिक्स को आगामी सप्ताह में 2024 ओलंपिक मेजबानी के उम्मीदवारों लॉस एंजिल्‍स और पेरिस के दौरों पर जाना था। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें