केरल ब्लास्टर्स ने जमशेदपुर एफसी को 2-2 से बराबरी पर रोका

मंगलवार, 30 अक्टूबर 2018 (14:57 IST)
जमशेदपुर। केरल ब्लास्टर्स ने आखिरी 20 मिनट में 2 गोल दागकर इंडियन सुपरलीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के मैच में सोमवार को यहां मेजबान जमशेदपुर एफसी को 2-2 से बराबरी पर रोका। ऑस्ट्रेलिया के टिम काहिल ने तीसरे मिनट में ही आईएसएल का अपना पहला गोल दागकर जमशेदपुर को बढ़त दिला दी। इसके बाद माइकल सूसाइराज ने 31वें मिनट में उसकी बढ़त 2-0 कर दी।
 
 
जमशेदपुर ने मध्यांतर ही नहीं, 70 मिनट तक अपनी इस बढ़त को कायम रखा। इस बीच केरल पेनल्टी का फायदा भी नहीं उठा पाया लेकिन आखिर में स्लाविस्ला स्टोजानोविक ने 71वें में मिनट में उसके लिए पहला गोल दाग दिया। केरल ने इसके बाद भी आक्रमण जारी रखा और सीके विनीत ने 86वें मिनट में बराबरी का गोल दागकर टीम को 1 अंक दिलाया।
 
जमशेदपुर ने मुंबई सिटी एफसी को अपने पहले मैच में हराया था लेकिन इसके बाद उसे बेंगलुरु एफसी से 2-2, एटीके से 1-1 और नॉर्थ-ईस्ट यूनाइटेड एफसी से 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा था। इस तरह से उसने लगातार चौथा ड्रॉ खेला।
 
दूसरी ओर केरल की टीम ने सत्र के पहले मैच में एटीके को 2-0 से हराया था लेकिन इसके बाद उसे मुंबई सिटी एफसी और दिल्ली डायनामोज के खिलाफ ड्रॉ खेलना पड़ा। इस मैच के बाद जमशेदपुर 10 टीमों की तालिका में 7 अंक लेकर 4थे स्थान पर पहुंच गई है जबकि केरल की टीम 4 मैचों 6 अंक लेकर 7वें स्थान पर है। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी