Swiss Open : पिछले 16 महीनों में पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचे श्रीकांत, चीनी ताइपे चिया हाओ ली को हराया

WD Sports Desk

शनिवार, 23 मार्च 2024 (13:50 IST)
Swiss Open Super 300 badminton tournament : किदांबी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) ने पिछले 16 महीनों में पहली बार किसी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचकर स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी बरकरार रखी।
 
इस सत्र में अपना आठवां टूर्नामेंट खेल रहे श्रीकांत ने चीनी ताइपे के चिया हाओ ली (Taipei's Chia Hao Lee) को 35 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे गेम में 21-10, 21-14 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया।

श्रीकांत इससे पहले आखिरी बार नवंबर 2022 में हाइलो ओपन (Hylo Open) के सेमीफाइनल में पहुंचे थे।
 
विश्व चैंपियनशिप 2021 के रजत पदक विजेता श्रीकांत का अगला मुकाबला चीनी ताइपे के विश्व में 22वें नंबर खिलाड़ी लिन चुन यी (Lin Chun Yi) से होगा।
 
भारत के एक अन्य खिलाड़ी किरण जॉर्ज (Kiran George) को हालांकि क्वार्टर फाइनल के एक संघर्षपूर्ण मैच में डेनमार्क के रासमस गेम्के (Rasmus Gemke) से 23-21, 17-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा।
 
एक अन्य भारतीय खिलाड़ी प्रियांशु राजावत (Priyanshu Rajawat) भी चाउ टीएन चेन से 15-21, 19-21 से हारकर बाहर हो गए।  (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी