ओलंपिक क्वालीफायर का तुरंत नया कार्यक्रम नहीं बनाए : IOC

सोमवार, 30 मार्च 2020 (22:22 IST)
लुसाने। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने सोमवार को कहा कि टोक्यो ओलंपिक की नई तारीखें आने के बाद तुरंत बाकी क्वालीफायर कराने का दबाव नहीं होगा और खिलाड़ियों को तैयारी का पर्याप्त मौका दिए बिना कोई क्वालीफाइंग टूर्नामेंट नहीं खेला जाएगा।

कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित किए गए ओलंपिक अब अगले साल 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच होंगे।

आईओसी ने एक बयान में कहा, ‘ओलंपिक अगले साल तक स्थगित होने के बाद अब बाकी क्वालीफाइंग टूर्नामेंट निकट भविष्य में कराने का दबाव नहीं है। संबंधित अंतरराष्ट्रीय महासंघों से बात करके ओलंपिक क्वालीफायर टूर्नामेंटों की तारीखें तय की जाएगी।’

इसने कहा, ‘हम इसकी सराहना करते हैं कि सभी अंतरराष्ट्रीय महासंघों ने ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट स्थगित कर दिए। इस समय अभ्यास और तैयारी को लेकर खिलाड़ियों के सामने कड़ी चुनौती को समझना चाहिए। उन्हें तैयारी का पूरा मौका दिए बिना कोई क्वालीफाइंग टूर्नामेंट नहीं होगा।’

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी