शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 200 अंकों की बढ़त, निफ्टी 10,550 अंक के पार

मंगलवार, 6 नवंबर 2018 (11:13 IST)
मुंबई। बेहतर तिमाही नतीजों और विदेशी पूंजी निवेश के बीच वाहन, बैंकिंग और धातु कंपनियों के शेयरों में तेजी से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक सुधर कर 35,000 अंक के पार चला गया।
 
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 207.21 अंक यानी 0.59 प्रतिशत बढ़कर 35,158.13 अंक पर पहुंच गया। सोमवार को सेंसेक्स करीब 61 अंक गिरकर बंद हुआ था।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 54.90 अंक यानी 0.52 प्रतिशत चढ़कर 10,578.90 अंक पर पहुंच गया।
 
ब्रोकरों ने कहा कि अमेरिका में मध्यावधि चुनाव से पहले वॉल स्ट्रीट में तेजी से अन्य एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। इसका असर घरेलू शेयर बाजार पर भी दिखा।
 
तात्कालिक आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 12 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) 622 करोड़ रुपए के शुद्ध बिकवाल रहे।
 
बंबई शेयर बाजार और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज बुधवार (7 नवंबर) को विशेष कारोबार सत्र के लिए खुलेगा। मुहूर्त कारोबार का समय शाम 5 से साढ़े छ: बजे का है।
 
अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई सूचकांक शुरुआती कारोबार में 1.02 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी सूचकांक 0.42 प्रतिशत चढ़ा। हालांकि शंघाई कंपोजिट सूचकांक 1.05 प्रतिशत जबकि हांगकांग का हेंग सेंग 0.22 प्रतिशत गिरा।
 
अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज सोमवार को कारोबार की समाप्ति पर 0.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी