घर पर कैसे बनाएं भगवान श्रीकृष्ण की पसंदीदा मावा-मिश्री की मिठाई, पढ़ें सरल विधि

- राजश्री कासलीवाल
 
अगर आप श्री कृष्ण जन्माष्‍टमी के खास मौके पर दूध से नि‍र्मित मिठाई मावा-मिश्री घर पर बनाना चाहती हैं तो यह सरल विधि आपके लिए ही है। आइए जानें...
 
सामग्री : 2 लीटर दूध, 350 ग्राम मिश्री, आधा चम्मच इलायची पावडर, पिस्ता कतरन पाव कटोरी। 
 
विधि : सबसे पहले दूध को एक मोटे तल वाले बर्तन में गाढ़ा होने तक उबालें। अब उसमें मिश्री डालकर अच्छी तरह मिलाएं और गाढ़े हो रहे दूध के रेशे को बर्तन के एक तरफ इकट्‍ठा कर लें। ऊपर से इलायची व पिस्ता कतरन डाल दें। 
 
अब दूध को ठंडा करके ट्रे में भर दें। इस दूध में जितने अधिक रेशे पड़ें, वह उतना ही जायकेदार होता है। अब दूध से नि‍र्मित मिठाई मावा-मिश्री का भगवान को भोग लगाएं तथा घर आए मेहमानों को भी सर्व करें। 
 
इस मिठाई की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये बिना फ्रीज के भी 2 दिन तक सुरक्षित रखी जा सकती है। 
 
नोट : दूध यदि भैंस का हो तो इससे भी मावा-मिश्री अच्छा बनता है।

ALSO READ: जन्माष्टमी पर मावा-मिश्री के लड्डू से लगाएं श्री कृष्ण को भोग, पढ़ें सरल विधि
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी