नवरात्रि भोग : नवदुर्गा को अर्पित करें मालपुए का प्रसाद, मां प्रसन्न होकर देंगी आशीष

सामग्री : 
 
1 कप मैदा, 1 कप दूध, 1 कप शक्कर, 1 चम्मच नींबू का रस, 1 चम्मच सौंफ, घी अथवा रिफाइंड तेल (मोयन और तलने के लिए)
 
विधि :
 
पहले एक बर्तन में शक्कर, नींबू का रस और तीन-चौथाई कप पानी डालकर चाशनी बना लें। अब मैदे में 1 चम्मच तेल का मोयन डालें। इसके बाद दूध और सौंफ मिलाकर घोल तैयार करें। 
 
एक कड़ाही में तेल या घी गर्म करें और घोल से एक-एक कड़छी डालकर उसे करारे फ्राई करें और चाशनी में डुबोकर अलग एक बर्तन में रखें। तैयार मालपुए पर कतरे हुए पिस्ता-बादाम बुरकें और पेश करें और भोग लगाएं।

ALSO READ: Navratri Special Foods : नवरात्रि उपवास की 5 रेसिपीज, मन जीत लेगी सबका

ALSO READ: Navratri food : फलाहारी इडली सांभर बनाने की रेपिसी

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी