स्वाइन फ्लू के 5379 नए केस

भाषा

शुक्रवार, 21 सितम्बर 2012 (11:21 IST)
नयी दिल्ली, सरकार ने बताया कि मानसून आने के बाद देश में स्वाइन फ्लू के कुल 5379 मामले दर्ज किए गए।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने भगत सिंह कोश्यारी के सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उपरोक्त मामले एक मई से 15 अगस्त 2010 के बीच दर्ज किए गए।

उन्होंने बताया कि सबसे अधिक मामले 1912 महाराष्ट्र में दर्ज किए गए। केरल में 1397 मामले दर्ज किए गए। दिल्ली में 324, आंध्र प्रदेश में 380, कर्नाटक में 767 और तमिलनाडु में 267 मामले दर्ज किए गए।

आजाद ने बताया कि पंजाब में पाँच, हरियाणा में 17, चंडीगढ़ में दो, गोवा में 35, पश्चिम बंगाल में 113, जम्मू कश्मीर में तीन, गुजरात में 60, राजस्थान में 19, उत्तर प्रदेश में 38, मध्य प्रदेश में 11, उड़ीसा में 25, तथा अंडमान एवं निकोबार और दादर एवं नगर हेवली में स्वाइन फ्लू के दो-दो मामले दर्ज किए गए।

वेबदुनिया पर पढ़ें