Telangana Election : कांग्रेस का वादा, सत्ता में आए तो OBC पर हर साल खर्च होंगे 20000 करोड़

शुक्रवार, 10 नवंबर 2023 (20:14 IST)
Telangana Assembly Elections 2023 : कांग्रेस ने तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आने की स्थिति में पिछड़ा वर्ग (OBC) के कल्याण पर हर वर्ष 20000 करोड़ रुपए और 5 वर्ष में 1 लाख करोड़ रुपए खर्च करने का वादा किया है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कमारेड्डी से करीब 90 किलोमीटर दूर एक स्थान पर ओबीसी समुदाय के लिए कल्याणकारी योजनाओं का एक घोषणा पत्र शुक्रवार को जारी किया। पार्टी ने सत्ता में आने पर जातीय जनगणना के आधार पर ओबीसी आरक्षण बढ़ाने का वादा किया है।

इस घोषणा पत्र में यह भी कहा गया है कि ओबीसी को नए राजनीति पद प्रदान करने के लिए स्थानीय निकायों में उनका आरक्षण मौजूदा 23 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत किया जाएगा तथा सरकारी असैन्य निर्माण एवं रखरखाव ठेकों में 42 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।

पार्टी ने वादा किया कि नवोदय विद्यालय की तर्ज पर हर मंडल में ओबीसी के लिए एक नया ‘गुरुकुलम’ स्थापित किया जाएगा तथा हर जिले में एक नया डिग्री महाविद्यालय खोला जाएगा। कांग्रेस का वादा है कि जिन ओबीसी विद्यार्थियों के परिवारों की वार्षिक आय तीन लाख रुपए से कम है, उन्हें पूर्ण शुल्क माफी कर दी जाएगी।

उसने कहा है कि नाई, बढ़ई, धोबी और सुनार जैसे शिल्पकार समुदायों को दुकान की मुफ्त जगह देने के वास्ते हर मंडल में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस ने गुरुवार को ‘अल्पसंख्यक घोषणा पत्र’ जारी किया तथा अल्पसंख्यक कल्याण पर वार्षिक बजट 4000 करोड़ रुपए तक ले जाने का वादा किया। उसने सत्ता में आने पर छह महीने के अंदर जातीय जनगणना कराने का भी वादा किया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी