गोशामहल से चुनाव लड़ रही किन्नर चंद्रमुखी हैदराबाद में मिली, मंगलवार से थी लापता

गुरुवार, 29 नवंबर 2018 (19:06 IST)
हैदराबाद। तेलंगाना में सात दिसंबर को होने विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा रहीं 32 वर्षीया ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता चंद्रमुखी एम बुधवार को पुलिस के सामने पेश हुईं। मंगलवार से उनके 'लापता' होने की खबरें आ रही थी।
 
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि शहर में गोशामहल निर्वाचन क्षेत्र से माकपा नीत बहुजन लेफ्ट फ्रंट या बीएलएफ के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं चंद्रमुखी एम अपने घर से लापता हो गई थीं और लापता होने के संबंध में एक मामला दर्ज हुआ था।
 
सहायक पुलिस आयुक्त के. श्रीनिवास राव ने बताया कि बुधवार देर रात वह पुलिस के सामने पेश हुईं लेकिन यह नहीं बताया कि वह कहां गई थीं। अधिकारी के मुताबिक, चंद्रमुखी ने पुलिस को बताया कि वह बिल्कुल ठीक हैं।
 
चंद्रमुखी के लापता होने की खबर मिलने के बाद ट्रांसजेंडर समुदाय के उनके दोस्तों ने पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी। 
 
ट्रांसजेंडरों से जुड़े संगठन की कार्यकर्ता होने के नाते चंद्रमुखी ने समुदाय पर अत्याचार का विरोध किया था। चंद्रमुखी के समर्थकों ने कहा कि समुदाय के उत्थान के लिए उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला किया। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी