UP में अमित शाह ने साधा विपक्षी दलों पर निशाना, बोले- बुंदेलखंड में पहले बनते थे कट्टे, अब बन रही मिसाइल...

रविवार, 20 फ़रवरी 2022 (01:02 IST)
बांदा (उत्तर प्रदेश)। केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को विपक्षी दलों समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके शासन में बुंदेलखंड में कट्टे (अवैध देशी तमंचा) बनते थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां मिसाइल बनाने जा रहे हैं।

शाह ने यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस के शासन में बुंदेलखंड में 'कट्टा' बनाया जाता था और गोलियां भी बनाई जाती थीं और अब वहां मोदी जी मिसाइल और गोले (गोला) बनाने जा रहे हैं।

उन्‍होंने कहा कि पहले कट्टा लोगों को डराता था, लेकिन अब यहां जो मिसाइल बनेगी वह पाकिस्तान के टैंक को उड़ा देगी। विपक्षी दलों पर परियोजनाओं में लेटलतीफी और बंदरबांट का आरोप लगाते हुए शाह ने कहा कि जिस योजना की आधारशिला प्रधानमंत्री मोदी ने रखी है, उसका उद्घाटन उन्होंने खुद किया।

उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश में कुछ सिंचाई योजनाएं मेरे जन्म से पहले शुरू हो गईं, लेकिन वे पूरी नहीं हो सकीं, मोदी और योगी सरकार ने उन्हें पांच साल में पूरा किया है। उन्होंने कहा, मैं सपा और बसपा से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने बुंदेलखंड के जल संकट के लिए क्या किया है, इस पर 15 साल के अपने शासन की रिपोर्ट पेश करें।

शाह ने कहा कि मोदी ने बुंदेलखंड के जल संकट को दूर करने के लिए कई परियोजनाएं लागू कीं। उन्होंने कहा, मैं बुंदेलखंड के लोगों से कहना चाहता हूं कि केन बेतवा जल परियोजना से पीढ़ियों तक यहां जल का संकट नहीं होगा।

उन्होंने कहा, पहले और दूसरे चरण में सपा और बसपा का सफाया हो गया है। भाजपा के 300 से अधिक सीटें जीतने का दावा करते हुए शाह ने 2017 में सभी सीटें भाजपा की झोली में डालने के लिए बुंदेलखंड के लोगों के प्रति आभार जताया।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी