प्रेसिडेंशियल डिबेट में ट्रंप बोले, भारत की हवा खराब

शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020 (09:09 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तीसरे और फाइनल प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान कहा कि जलवायु परिवर्तन को लेकर लड़ाई में भारत, रूस और चीन का रिकॉर्ड खराब रहा है।
 
ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका में सबसे कम कार्बन का उत्‍सर्जन है। इस मामले में भारत, रूस और चीन का रिकॉर्ड खराब रहा है।
 
बहस के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका के पास जल्द ही कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होगी। दूसरी ओर बिडेन के कहा कि ट्रंप के पास कोविड-19 से लड़ने का कोई प्लान नहीं है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से हुई मौतों के लिए जिम्मेदार शख्स को राष्ट्रपति नहीं बने रहना चाहिए।
 
उल्लेखनीय है कि कमीशन ऑन प्रेसिडेंशियल डिबेट्स ने ट्रंप-बिडेन के बीच 15 अक्टूबर को होने वाली दूसरी डिबेट रद्द कर दिया गया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी