US Presidential election 2020: कमला हैरिस ने राष्ट्रपति ट्रंप को बताया 'नस्लवादी'

शनिवार, 24 अक्टूबर 2020 (18:00 IST)
कमला हैरिस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नस्लवादी बताते हुए कहा कि वे अचानक ही कुछ करते या कहते नहीं हैं, बल्कि उनमें एक तरह का पैटर्न दिखता है।

अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ‘नस्लवादी’ बताया और कहा कि ऐसा नहीं है कि वह अचानक कुछ करते या कहते हैं बल्कि उनमें एक तरह का पैटर्न दिखता है।

द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार सवालों का जवाब देते हुए हैरिस ने कहा, ‘लोगों ने मुझसे पूछा कि क्या वह (डोनाल्ड ट्रंप) नस्लवादी हैं? हां, वह हैं’

हैरिस ने कहा, ‘क्योंकि आप देखते हैं कि यह कोई अचानक या बिना सोचे समझे नहीं है। हम इस पैटर्न को देख चुके हैं। चाहे वह बराक ओबामा की वैधता पर सवाल करना हो या फिर शर्लोट्सविले जाना हो’ हैरिस ने कहा कि ट्रंप ने कहा था, ‘दोनों ही तरफ अच्छे लोग हैं’

हैरिस ने कहा कि अमेरिका को एक ऐसे राष्ट्रपति की जरूरत है जो ‘अमेरिका के इतिहास व प्रणालीगत नस्लवाद की मौजूदगी को स्वीकार करता हो’ और इससे निपटने के इरादे से सच बोलता हो।

हैरिस ने लोगों से अपील की है कि वे नागरिक अधिकारों के लिए काम करने वाले नेताओं को अपना मत देकर उनका सम्मान करें।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी