बड़ी खबर, वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन योजना के लिए आधार अनिवार्य

शुक्रवार, 27 दिसंबर 2019 (09:15 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने अब वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन योजना 'प्रधानमंत्री वय वंदना योजना' के ग्राहकों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है।

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) द्वारा लागू इस योजना में 8 प्रतिशत वार्षिक रिटर्न दिया जाता है। 23 दिसंबर को जारी वित्त मंत्रालय की अधिसूचना में बताया गया है कि योजना के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है।

वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक, इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए पात्र व्यक्ति को आधार संख्या या फिर आधार सत्यापन की प्रक्रिया की जानकारी देना जरूरी होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी