UP : शराब की दुकानें खुलते ही सुबह से लगीं लंबी कतारें

अवनीश कुमार

सोमवार, 4 मई 2020 (12:19 IST)
लखनऊ। लखनऊ, कानपुर, कानपुर देहात, हापुड़, आगरा के साथ-साथ प्रदेश के समस्त जिलों में सोमवार सुबह से ही शराब ठेकों के बाहर लोगों की लंबी लाइन लग गई। भीड़ को संभालने के लिए व सोशल डिस्टेंस मेंटेन कराने के लिए पुलिस ने शराब के ठेके के बाहर भी मोर्चा संभाला।

पुलिस ने लोगों को 2 मीटर की दूरी पर खड़ा करवाया और शराब की बिक्री के लिए एक-एक कर लोगों शराब के काउंटर पर भेजने की व्यवस्था दुकानदारों से करवाई। शराब खरीदने को लेकर लोगों में बेसब्री दिखाई दी और लोग सुबह 6 बजे से ही शराब खरीदने के लिए लाइनों में खड़े दिखाई दिए।

सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा था कि जिलों में शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाए।

इसके बाद प्रदेश के समस्त जिलों के जिलाधिकारी ने अन्य सामानों की तरह ही सुबह 7 से 10 बजे तक लॉकडाउन में ढील देते हुए शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी।

सुबह से ही लोगों का हुजूम शराब ठेकों की तरफ दौड़ा। जानकारी मिलते ही पुलिस ने मोर्चा संभाला और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की लोगों को समझाइश दी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी