UP: घर में घुसकर छात्र ने किया युवती से रेप, आरोपी मौके से फरार

मंगलवार, 25 जुलाई 2023 (18:20 IST)
बलिया (उप्र)। उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती के साथ कथित तौर पर उसके पड़ोसी द्वारा घर में घुसकर बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में 18 वर्षीय युवती के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले रजनीश यादव नामक छात्र ने घर में घुसकर 22 जुलाई की रात को कथित रूप से बलात्कार किया।
 
घटना के बाद युवती के शोर मचाने पर उसके परिजन जग गए तो आरोपी मौके से फरार हो गया। बैरिया थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) धर्मवीर सिंह ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर 12वीं कक्षा के छात्र रजनीश के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धारा के तहत सोमवार की रात्रि नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।
 
उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी की उम्र की तहकीकात कर रही है तथा उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। उन्‍होंने कहा कि पुलिस ने युवती को चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी