मायावती ने की मुख्तार अंसारी की मौत की उच्‍च स्‍तरीय जांच की मांग

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 29 मार्च 2024 (10:54 IST)
Mayawati demands : बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष एवं उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने लखनऊ में माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की मौत के मामले की उच्‍च स्‍तरीय जांच की शुक्रवार को मांग की। बसपा प्रमुख ने मुख्तार की मौत के अगले दिन शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच एक्‍स पर एक पोस्ट में कहा कि मुख्तार अंसारी की जेल में हुई मौत को लेकर उनके परिवार द्वारा जो लगातार आशंकाएं व गंभीर आरोप लगाए गए हैं, उनकी उच्च स्तरीय जांच जरूरी है ताकि उनकी मौत के सही तथ्य सामने आ सकें। मुख्तार ने 5 बार विधानसभा चुनाव जीता था।

ALSO READ: मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पूर्वांचल की सियासत के अपराधीकरण के अध्याय का अंत
 
5 बार विधानसभा चुनाव जीता : मायावती ने कहा कि ऐसे में उनके परिवार का दुःखी होना स्वाभाविक है। कुदरत उन्हें इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे। मऊ विधानसभा सीट से 1996 से 2017 तक लगातार 5 बार विधायक रहे मुख्तार अंसारी ने पहली बार (1996) और आखिरी बार (2017) बसपा के टिकट पर ही चुनाव जीता था। वह 2 बार निर्दलीय और 1 बार अपने भाई सांसद अफजाल अंसारी के नेतृत्व वाली कौमी एकता दल के टिकट पर निर्वाचित हुआ। बसपा से गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी को समाजवादी पार्टी (सपा) ने वहां से अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

ALSO READ: मुख्तार अंसारी की मौत पर क्या बोली यूपी पुलिस
 
सपा ने दुख जताया : समाजवादी पार्टी ने भी गुरुवार देर रात मुख्‍तार के निधन पर शोक जताया। सपा के एक्‍स अकाउंट पर पोस्ट किया गया कि पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी जी का इंतकाल, दु:खद। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। शोकाकुल परिजनों को यह असीम दु:ख सहने का संबल प्राप्त हो। विनम्र श्रद्धांजलि!
 
माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी को गुरुवार को तबीयत बिगड़ने के बाद जिला जेल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। बांदा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सुनील कौशल ने फोन पर बताया कि मेडिकल कॉलेज में दिल का दौरा पड़ने से अंसारी की मौत हो गई। बांदा जेल में बंद अंसारी (63) को गुरुवार शाम मेडिकल कॉलेज लाया गया था।

ALSO READ: कृष्णानंद राय की हत्या के बाद दहशत का पर्याय बन गया था मुख्तार अंसारी
 
परिजनों का जहर दिए जाने का आरोप : मुख्तार के परिजनों ने उसे जेल में खाने में जहर दिए जाने का आरोप लगाया था। गाजीपुर से बहुजन समाज पार्टी के सांसद अफजाल ने मंगलवार को कहा था कि मुख्तार ने उन्हें बताया था कि करीब 40 दिन पहले भी उन्हें जहर दिया गया था और हाल ही में शायद 19 या 22 मार्च को फिर ऐसा किया गया जिसके बाद से उनकी हालत खराब है।
 
अफजाल ने कहा था कि 21 मार्च को बाराबंकी की अदालत में एक मामले की डिजिटल माध्यम से सुनवाई के दिन मुख्तार के वकील ने अदालत में दरखास्त दी थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि उनके मुवक्किल को जेल में धीमा जहर दिया गया है जिससे उनकी हालत बिगड़ती जा रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी