यूपी के मंत्री ने साधा प्रियंका-राहुल पर निशाना, कहा- कांग्रेस के वाहनों की सूची में ऑटो व एम्बुलेंस के नंबर

मंगलवार, 19 मई 2020 (14:27 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस ने जो बसों की सूची भेजी है, उनमें सारी बसें नहीं हैं बल्कि उसमें एम्बुलेंस, तीन पहिया वाहन और अन्य वाहन भी शामिल हैं।
 
सिंह ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी नेता राहुल गांधी की जो बसें हैं, वे कहीं एम्बुलेंस निकल रही हैं, कहीं थ्री व्हीलर और कहीं टाटा मैजिक निकल रही हैं। अभी हम लोगों ने प्रारंभिक जांच की है और उसमें यह बात सामने आ रही है। यह जांच हमने भारत सरकार के वाहन पोर्टल से की है। हजार गाड़ियों की सूची दी गई है। हम एक-एक वाहन की जांच कर रहे हैं।
ALSO READ: यात्रियों के इंतजार में खड़ी रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन, 7 घंटे बाद रवाना
उन्होंने कहा कि इतना ही कहा जा सकता है कि राहुल और प्रियंका को श्रमिकों से कोई संवेदना नहीं है, उनके प्रति कोई सेवाभाव नहीं है, उनके अंदर खाली एक बात है कि उनकी फोटो कैसे आए? मंत्री ने अपनी बात की पुष्टि के लिए ऐसे स्क्रीन शॉट भी दिखाए, जो बस के स्थान पर थ्रीव्हीलर और सामान ढोने वाले वाहनों के नंबर के थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यह हरकत दुर्भाग्यपूर्ण है और हम इसकी निंदा करते हैं। पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस पर जवाब देना चाहिए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी