भुवन चंद्र खंडूरी सबसे ईमानदार नेता-आडवाणी

मंगलवार, 24 जनवरी 2012 (23:02 IST)
भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने मंगलवार को यहां कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी इस देश के सबसे ईमानदार नेता हैं।

आडवाणी मंगलवार को यहां डीडीहाट में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि खंडूरी की ईमानदारी के चलते ही अटलबिहारी वाजपेयी सरकार के कार्यकाल में सबसे अधिक आधुनिक सड़क का निर्माण हुआ था। खंडूरी ने राज्य में लोकायुक्त विधेयक पारित कराकर एक बार फिर अपनी ईमानदारी का परिचय दिया है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पारित लोकायुक्त विधेयक को भ्रष्टाचार से निपटने में सबसे उत्तम कानून माना गया है। यहां तक कि विदेशी राजनीतिज्ञ भी इस विधेयक की तारीफ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो न केवल लोगों की बुनियादी जरूरतों को पूरा कर सकती है बल्कि एक साफ सुथरी सरकार भी प्रदान कर सकती है।

आडवाणी ने कहा कि केन्द्र में संप्रग की सरकार उनके जीवन की सबसे भ्रष्टतम सरकार साबित हुई है। उन्होंने जब से राजनीतिक जीवन शुरू किया, ऐसी भ्रष्टतम सरकार नहीं देखी थी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें