वेलेंटाइन के खास दिन पर परखें अपने प्यार को... जांचें प्यार है या केवल लस्ट?

कई बार बहुत आसानी से लड़के-लड़कियों को एक-दूसरे से आकर्षण हो जाता है और उन्हें सच्चा प्यार होने की गलतफहमी भी हो जाती है। ऐसे में कुछ ऐसी बातें जानना बहुत जरूरी है जिनसे परखा जा सके कि आपको किसी से प्यार हुआ हैं या केवल बाहरी व शारीरिक आकर्षण। आइए, जानते हैं कि आप कैसे पहचाने कि रिश्ते में सच्चा प्यार है या सिर्फ आकर्षण -
 
1 अगर आपका साथी हमेशा शारीरिक संबंधों पर ही जोर देता है तो संभल जाए, और अपने रिश्ते की अन्य बातों को भी गहराई से परखें।
 
2 अगर आप या आपका साथी एक-दूसरे से बोर हो जाए, तो याद रखें कि प्यार उम्र व समय के साथ गहराते जाता है। हां बाहरी आकर्षण जरूर समय के साथ कम हो सकता है।
 
3 क्या आप एक-दूसरे की भावनाओं को समझते हैं? एक-दूसरे का सम्मान करते हैं? अपनी जरूरतों व स्वार्थ से पहले अपने साथी की इच्छा को महत्व देते हैं? अगर हां, तो ये प्यार हो सकता है।
 
4 क्या रिश्ते में प्यार, मोहब्बत, रोमांस, फलर्ट और काल्पनिक दुनिया के अलावा आप वास्तविक पहलुओं पर भी ध्यान देते हैं और उस बारे में भी बातें करते हैं? अगर हां, तब भी उसे प्यार समझा जा सकता है।

ALSO READ: वेलेंटाइन डे स्पेशल : क्या सिर्फ एक दिन प्यार के नाम...

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी