क्या भाजपा मंत्रियों और सांसदों ने केरल के लिए 25 करोड़ रुपए दान ‍किए...जानिए सच..

मंगलवार, 28 अगस्त 2018 (16:43 IST)
केरल में सदी की सबसे भयावह बाढ़ से मची तबाही के बाद अब प्रभावित लोगों की सहायता और राज्य के पुनर्निर्माण के लिए केंद्र और अन्य राज्य सरकारें आर्थिक मदद के लिए आगे आए हैं। इसके अलावा आम लोगों से लेकर जानी-मानी हस्तियां तक बाढ़ पीड़ितों की मदद में सहभागी बनी हैं। इस बीच श्रीकुमार श्रीधरन नायर नामक यूजर ने फेसबुक पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया है कि भाजपा के मंत्रियों और सांसदों ने केरल के मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 25 करोड़ रुपए दान किए हैं। यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

क्या है वायरल तस्वीर में..

‘भाजपा के मंत्रियों और सांसदों ने केरल के मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 25 करोड़ रुपए दान किए’ इस कैप्शन के साथ श्रीकुमार श्रीधरन ने 26 अगस्त को फेसबुक पर एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को 25 करोड़ रुपए का चेक दिया जा रहा है।



इस तस्वीर में भाजपा सांसद वी मुरलीधरन और केंद्रीय राज्य मंत्री अल्फ़ोंस कन्ननथनम भी दिख रहे हैं। इसलिए दावा किया जा रहा है कि भाजपा के मंत्रियों और सांसदों ने केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए यह राशि दान की है। इस पोस्ट को अब तक 11,000 बार शेयर किया जा चुका है और 4000 लोगों ने इसे लाइक भी किया है।

क्या है सच..

जब हमने इस तस्वीर को गूगल इमेज में सर्च किया तो हमें बीपीसीएल कोच्ची रिफायनरी का 21 अगस्त का एक ट्वीट मिला, जिसमें लिखा गया था- ‘केरल के मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए तेल कंपनियों की तरफ से अदारणीय केंद्रीय राज्य मंत्री अल्फ़ोंस कन्ननथनम द्वारा 25 करोड़ रुपए का चेक पी विजयन को सौंपते हुए।’

Hon MoS Tourism Shri. @alphonstourism handing over the Oil PSUs of Kerala contribution of Rs. 25 crore to Kerala Chief Minister's Distress Relief Fund for #KeralaFloodRelief to Shri. @vijayanpinarayi @CMOKerala#StandWithKerala @dpradhanbjp @PetroleumMin @BPCLimited pic.twitter.com/EKHR7dqW60

— BPCL Kochi Refinery (@KochiRefinery) August 22, 2018


वहीं, वी मुरलीधरन ने भी 21 अगस्त को ट्वीट किया था कि उन्होंने ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की तरफ से 25 करोड़ रुपए का चेक केरल के मुख्यमंत्री को दिया था।

Thanks to @narendramodi @dpradhanbjp for the benevolent support to #keralaFloodRelief .
Handed over cheque of 25 crore Rupees on behalf of Oil Marketing Companies to @CMOKerala @vijayanpinarayi pic.twitter.com/UzAs3tIYnz

— V Muraleedharan (@VMBJP) August 21, 2018


उधर, हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने भी चेक दिए जाने की जानकारी ट्विटर पर दी थी।

Sh. @alphonstourism Hon. MoS Tourism (I/C), handed over contribution cheque of Rs. 25 crore from Oil Marketing Companies in Kerala for Chief Minister's Distress Relief Fund to Sh. @vijayanpinarayi @CMOKerala#KeralaFloodRelief #KeralaWeAreWithYou@dpradhanbjp @PetroleumMin pic.twitter.com/lU0IhzCZB5

— Hindustan Petroleum Corporation Limited (@HPCL) August 21, 2018


हमारी पड़ताल में भाजपा के मंत्रियों और सांसदों द्वारा केरल के मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 25 करोड़ रुपए दान करने का दावा झूठा साबित हुआ।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी