Fact Check: क्या मोदी सरकार स्कूल और कॉलेजों के सभी छात्रों को फीस भरने के लिए दे रही 11000 रुपए? जानिए सच

मंगलवार, 22 सितम्बर 2020 (17:35 IST)
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया गया है कि कोरोना महामारी के चलते केंद्र सरकार स्कूल और कॉलेजों के सभी छात्रों को उनकी फीस भरने के लिए 11,000 रुपए प्रदान कर रही है। इस पोस्ट में एक लिंक भी शेयर किया गया है। कहा जा रहा है कि यह स्कोलरशिप पाने के लिए इस लिकं पर रजिस्टर करना होगा।

क्या है वायरल पोस्ट में-

वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण छात्र स्कूल और कॉलेजों की फीस का भुगतान करने में असमर्थ हैं। इसलिए सरकार सभी छात्रों को Rs 11000 की मुफ्त धनराशि प्रदान कर रही है ताकि वे अपनी फीस आसानी से दे सकें।

क्या है सच-

भारत सरकार की प्रेस इंर्फोमेशन ब्यूरो ने वायरल पोस्ट का खंडन किया है। पीआईबी ने पोस्ट में दिए गए वेबसाइट को फर्जी बताया है। पीआईबी फैक्ट चेक के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है- ‘दावा: एक वेबसाइट पर दावा किया जा रहा है कि कोरोना महामारी के चलते केंद्र सरकार स्कूल और कॉलेजों के सभी छात्रों को उनकी फीस भरने के लिए 11,000 रुपए प्रदान कर रही है। PIBFactCheck: यह वेबसाइट फर्जी है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है।’

दावा:- एक वेबसाइट पर दावा किया जा रहा है कि कोरोना महामारी के चलते केंद्र सरकार स्कूल और कॉलेजों के सभी छात्रों को उनकी फीस भरने के लिए 11,000 रुपए प्रदान कर रही है।#PIBFactCheck:- यह वेबसाइट फर्जी है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है। pic.twitter.com/kcD1jO8jZm

— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) September 22, 2020

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी