Fact Check: क्या ऐसा दिखेगा अयोध्या में बनने वाला भव्य राम मंदिर, जानिए वायरल तस्वीर का पूरा सच...

गुरुवार, 6 अगस्त 2020 (12:37 IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन किया और अब मंदिर का निर्माण किया जाएगा। इस बीच सोशल मीडिया पर मंदिर की एक खूबसूरत तस्वीर जमकर शेयर की जा रही है और दावा किया जा रहा है कि राम मंदिर बनने के बाद ऐसा ही दिखेगा।

क्या है वायरल-

तस्वीर शेयर कर यूजर्स लिख रहे हैं, ‘ऐसा बनेगा अयोध्या में प्रभु श्री राम जी का भव्य मंदिर।’

#ऐसा_बनेगा_अयोध्या_में#प्रभु_श्री_राम_जी_का_भव्य_मंदिर#देखते_हैं_कितने_हिंदु_खुश_हैं_दहाड_दो

#जय_जय_श्री_राम #पधारो_रामलला

।।#जय_श्री_राम।। pic.twitter.com/1Ljuo5oAt0

— चारुलता (@charulataimg) August 5, 2020




क्या है सच-

वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी ट्रिपएडवाइर की एक लिंक मिली, जिसमें दिल्ली के आध्यात्मिक दौरे के ‍लिए बनाए गए पैकेज में यह तस्वीर लगी थी। यहां इसे अक्षरधाम ‍मंदिर बताया गया है।

फिर हमने इंटरनेट पर Delhi Akshardham Temple सर्च किया, तो हमें ऐसी ही एक तस्वीर दिल्ली टूरिज्म की गवर्नमेंट वेबसाइट पर भी मिली।

बता दें, राम मंदिर की आधिकारिक तस्वीरें जारी हो चुकी हैं। श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से राम मंदिर के प्रस्तावित मॉडल के कुछ चित्र शेयर की हैं। देखें तस्वीरें-

श्री राम जन्मभूमि मन्दिर विश्व में भारतीय स्थापत्य कला का अनुपम उदाहरण होगा।

जन्मभूमि मन्दिर के प्रस्तावित मॉडल के कुछ चित्र।

Shri Ram Janmbhoomi Mandir will be a unique example of Indian architecture.

Here are some photos of the proposed model.

जय श्री राम! Jai Shri Ram! pic.twitter.com/8kJ4qEYah2

— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) August 4, 2020


वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया कि वायरल तस्वीर दिल्ली की अक्षरधाम मंदिर की है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी