Fact Check: क्या मोदी सरकार प्रधानमंत्री जन सम्मान योजना के तहत आपके खाते में डाल रही 90 हजार रुपए? जानिए सच

सोमवार, 12 अक्टूबर 2020 (11:41 IST)
सोशल मीडिया पर दावा तेजी से वायरल हो रहा है कि केंद्र सरकार सभी नागरिकों के बैंक खातों में ‘प्रधानमंत्री जन सम्मान योजना’ के तहत 90,000 रुपए की राशि जमा कर रही है। इस दावे के साथ एक वीडियो शेयर किया जा रहा है।

क्या है सच-

इस वीडियो के वायरल होते ही भारत सरकार के प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने इस दावे की जांच की। प्रेस सूचना ब्यूरो ने बताया कि यह दावा पूरी तरह से फर्जी है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है।

दावा : एक #YouTube वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी के बैंक खातों में 'प्रधानमंत्री जन सम्मान योजना' के तहत ₹90,000 की राशि जमा कर रही है।#PIBFactCheck : यह दावा फ़र्ज़ी है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। pic.twitter.com/dAO2M4VOW1

— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) October 11, 2020


आपको बता दें कि, पीआईबी समय-समय पर लोगों को सोशल मीडिया पर वायरल इस तरह की खबरों को लेकर सावधान करता रहता है और सच्चाई बताता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी