क्या पत्रकार अभिसार शर्मा ने BJP सरकार के खिलाफ बोलने के लिए बुजुर्ग को पैसे दिए...जानिए सच...

गुरुवार, 28 मार्च 2019 (13:20 IST)
पत्रकार अभिसार शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इस वीडियो के साथ यह दावा किया गया है कि उन्होंने एक ग्रामीण को भाजपा सरकार के खिलाफ बोलने के लिए पैसे दिए। इस वीडियो में अभिसार शर्मा एक बुजुर्ग के हाथ में कागज का एक टुकड़ा देते दिख रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करने वालों में सेना के सेवानिवृत्त मेजर सुरेंद्र पूनिया का नाम भी शामिल है। @MODIfiedVikas, @pokershash और @Being_Humor नाम के ट्विटर हैंडल से भी यह वीडियो शेयर किया गया था, जो अब डिलीट किया जा चुका है।

वायरल वीडियो वाले कुछ पोस्ट देखें-

मेजर सुरेंद्र पूनिया ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा-

‘रामनाथ गोयनका पत्रकारिता अवार्ड विजेता ये पत्रकार Video के अंत में बुज़ुर्ग को क्या दे रहे हैं? ध्यान से देखो ये कहते है-ये Article की Clip दे रहे हैं बुज़ुर्ग को। जनता क्या इतनी बेवक़ूफ़ है? भाई Clip या Slip कुछ भी देते रहो,लेकिन जीतेगा चौकीदार ही’

रामनाथ गोयनका पत्रकारिता अवार्ड विजेता ये पत्रकार Video के अंत में बुज़ुर्ग को क्या दे रहे हैं ? ध्यान से देखो
ये कहते है-ये Article की Clip दे रहे हैं बुज़ुर्ग को
जनता क्या इतनी बेवक़ूफ़ है?
भाई Clip या Slip कुछ भी देते रहो,लेकिन जीतेगा चौकीदार ही @BJP4India @narendramodi pic.twitter.com/cQTZHflfnA

— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) March 27, 2019


ट्विटर हैंडल @padhalikha ने लिखा-

‘मोदी के खिलाफ बोलने के लिए गरीब ग्रामीण को पैसे देते हुए अभिसार शर्मा। कुछ भी कहो, राहुल गांधी अपने पाले हुए पत्रकारों को पैसे तो दिल खेल के देता है’

Abhishar Sharma paying money to the poor villagers to speak against Modi.

Kuch bhi kaho, Rahul Gandhi apne paale hue patrakaron ko paise to dil khol ke deta hai. pic.twitter.com/bn71YwhuGN

— Eminent Intellectual (@padhalikha) March 27, 2019


@Being_Humor ट्विटर हैंडल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा-

‘कैमरा तो ऑफ करवा देता अभिसार शर्मा’

Wtf camera to off karwa deta dalle Abhishar Sharma pic.twitter.com/6OEe2xzHBX

— Chowkidar Maithun (@Being_Humor) March 27, 2019


सच क्या है?

अभिसार शर्मा ने खुद इस दावे का खंडन करते हुए एक वीडियो ट्वीट किया है।  वायरल वीडियो क्लिप इसी वीडियो का हिस्सा है। अभिसार द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो में साफ दिख रहा है कि उस बुजुर्ग किसान ने अभिसार को पहले उनके हाथ में अखबार की एक कटिंग दी और बाद में उन्होंने वही अखबार की कटिंग बुजुर्ग को लौटाई थी।

वह वीडियो देखें.. जिसमें अभिसार बुजुर्ग से अखबार की कटिंग लेते और इंटरव्यू के दौरान ही वापस देते दिखाई दे रहे हैं।

Friends this is the full video where its clear that a villager handed over a newspaper clipping and I handed it back to me , but trolls backed by @MODIfiedVikas have been trying to run a fake propaganda( no surprises) फर्ज़ी चौकिदारों झूठ से बचो pic.twitter.com/kTQ82xD9HM

— Abhisar Sharma (@abhisar_sharma) March 27, 2019


वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि पत्रकार अभिसार शर्मा ने भाजपा सरकार के खिलाफ बोलने के लिए बुजुर्ग ग्रामीण को पैसे नहीं दिए थे। उन्होंने अखबार की वही कटिंग लौटाई थी, जो उस बुजुर्ग ने उन्हें दी थी।


वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी