क्या अमित शाह ने कहा...चोरी और मुनाफाखोरी बनियों की आदत...जानिए सच...

बुधवार, 12 दिसंबर 2018 (13:26 IST)
सोशल मीडिया पर एक अखबार की कटिंग खूब शेयर की जा रही है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने देश के बनिया समाज और व्यापारियों की तुलना चोरों से की है। दावा किया जा रहा है कि अमित शाह ने राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले बूंदी में रैली के दौरान कहा- ‘चोरी और मुनाफाखोरी बनियों की आदत। किसानों की बर्बादी का मुख्य कारण बनिया ही है’। वायरल अखबार की कटिंग के साथ ही कई यूजर्स ने अमित शाह के इसी कथित बयान को अपने टाइमलाइन पर भी शेयर किया है और भाजपा पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि जिस बनिया समाज ने हिन्दुत्व के नाम पर भाजपा को वोट दिया था, उनका अमित शाह ने हृदय से आभार प्रकट किया है।

अखबार की इस कटिंग को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।

चोरी और मुनाफ़ाखोरी बनियों की आदत। किसानों की बर्बादी का मुख्य कारण बनिया ही है:- अमित शाह

लेकिन बनिये तो बनिए है वो बिगड़ते थोड़े ना है।अमित शाह कितनी भी गाली दें बनिए बीजेपी से मुहब्बत करते है। प्रेम में गाली खाना बनियों को मुबारक..@ArvindKejriwal pic.twitter.com/av123AzWRp

— Sanjay Yadav (@sanjuydv) December 10, 2018


ट्विटर के अलावा फेसुबक और व्हाट्सऐप पर भी अमित शाह का यह कथित बयान काफी शेयर किया जा रहा है।

सच क्या है?

जब हमने इस बयान को गूगल पर सर्च किया, तो हमें इस बयान से संबंधित कोई भी खबर नहीं मिली।

भाजपा ने 3 दिसंबर को अमित शाह की बूंदी रैली का एक ‍वीडियो ट्वीट किया था। उस वीडियो में भी हमें वायरल बयान नहीं मिला।

लाइव : श्री अमित शाह की बूंदी में जनसभा। #राजस्थान_री_शान_भाजपा https://t.co/Ffd8rLu9Yx

— BJP (@BJP4India) December 3, 2018


हमारी पड़ताल में बनिया समाज और व्यापारियों की तुलना चोरों से करने वाला अमित शाह का बयान फर्जी साबित हुआ है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी