क्या वाकई कोरोना त्रासदी के बीच इटली के लोगों ने सड़कों पर फेंके नोट...जानिए सच...

बुधवार, 1 अप्रैल 2020 (12:43 IST)
दुनियाभर में कोरोना वायरस की महामारी के बीच सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें खूब वायरल हो रही है। इसमें सड़कों पर भारी तादाद में करेंसी नोट पड़े दिख रहे हैं। दावा है कि इटली में कोरोना से हुई त्रासदी को देखते हुए लोगों ने सड़कों पर नोट फेंक दिए।
 
क्या है वायरल-
 
तस्वीरें शेयर करते हुए फेसबुक यूजर्स लिख रहे हैं- 'इटली में लोगों ने अपनी दौलत सड़कों पर फेंक दी.. उनका कहना है कि ये किसी काम की नहीं. अभी भी वक़्त है अपने रब को राज़ी करे।'


 
क्या है सच-
 
वायरल तस्वीरों की पड़ताल के लिए हमने इन्हें रिवर्स सर्च किया, तो पता चला कि वायरल तस्वीरें इटली नहीं बल्कि वेनेजुएला की है। साथ ही यह भी पता चला कि तस्वीरें पुरानी हैं, पिछले साल की।
 
पहली तस्वीर-
 
तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें एक ट्वीट मिला, जिसके मुताबिक वेनेजुएला के मेरिडा में एक बैंक को लूटा गया था और लुटेरों ने पुरानी करेंसी को सड़कों पर फेंककर आग लगा दिया था।


 
दूसरी तस्वीर-
 
तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें प्रोफेसर स्वीट हैंक का एक ट्वीट मिला, जो बताता है कि यह तस्वीर वेनेजुएला की है।


 
दरअसल, अगस्त 2018 में वेनुजुएला ने पुरानी करेंसी को बदल दिया था। इसके बाद पुरानी करेंसी का कोई मोल नहीं रह गया था।
 
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि वायरल तस्वीरें के साथ किया जा रहा दावा फर्जी है। इन तस्वीरों का कोरोना से कोई लेना-देना नहीं है। ये तस्वीरें वेनेजुएला की है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी