भारत ने हासिल की विश्व कप में 10वीं जीत, वेस्टइंडीज को पछाड़ा

शनिवार, 14 मार्च 2015 (16:57 IST)
ऑकलैंड। विश्व कप में लगातार दसवीं जीत के साथ महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने आज टूर्नामेंट के लगातार जीत के मामले में सत्तर और अस्सी के दशक में क्लाइव लॉयड की वेस्टइंडीज टीम को पछाड़ा।
लॉयड की कैरेबियाई टीम ने 1975 से 1979 तक विश्व कप में लगातार नौ जीत दर्ज की थीं। धोनी की टीम ने आज जिम्बाब्वे को छह विकेट से हराकर लगातार दसवीं जीत दर्ज की है।
 
विश्व कप में इससे अधिक लगातार जीत का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग की ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम है जिसने लगातार 24 मैच जीते थे।
 
भारत की ओर से विश्व कप में सर्वाधिक 13 जीत का रिकॉर्ड भी धोनी के नाम है। उनके बाद कपिल देव (11) , मोहम्मद अजहरूद्दीन (10) और सौरव गांगुली (9) के नाम हैं। धोनी ने मौजूदा टूर्नामेंट में ही विदेशी सरजमीं पर 110 मैचों में 58 जीत दर्ज करने वाले गांगुली को पीछे छोड़ा।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें