Aarti shri lakshmi ji ki: भगवान श्री विष्णु की अर्धांगिनी माता लक्ष्मी जी की आरती को शुक्रवार, गुरुवार, वरलक्ष्मी व्रत, वैभव लक्ष्मी तथा दीपावली के दिन पूजन के बाद इस प्रमाणिक और प्रचलित आरती का गान किया जाता है। घर में कोई शुभ या मंगल कार्य हो तब भी पूजा के बाद इस आरती का गान करने से माता प्रसन्न होती है।
आरती माँ लक्ष्मीजी | ॐ जय लक्ष्मी माता | Shri Laxmi Mata: