भारतीय परंपरा में प्रतिदिन सूर्य देव की पूजा और सूर्य को अर्घ्य देने का खास महत्व है। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार सूर्य देव हिन्दू धर्म के देवता हैं। सूर्य देव को एक प्रत्यक्ष देव माना जाता है। सूर्य देव इस जगत की आत्मा है। खास तौर पर छठ पर्व के दौरान सूर्य की उपासना करने का विशेष महत्व माना गया है।
सूर्य की आराधना करते समय श्री सूर्य चालीसा/Surya Chalisa का पाठ बहुत ही लाभदायी माना गया है। यहां पाठकों के लिए प्रस्तुत हैं सूर्य चालीसा/Surya Chalisa का संपूर्ण पाठ, अवश्य पढ़ें...
श्री सूर्य चालीसा/Surya Chalisa
दोहा
कनक बदन कुंडल मकर, मुक्ता माला अंग।
पद्मासन स्थित ध्याइए, शंख चक्र के संग।।
चौपाई
जय सविता जय जयति दिवाकर, सहस्रांशु सप्ताश्व तिमिरहर।