भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान

शैक्षणिक सत्र 2008-09 के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में एमएससी तथा अन्य बीएससी के बाद के कार्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित।

शैक्षणिक योग्यता : पाठ्यक्रमानुसार भिन्न-भिन्न।

परीक्षा की तिथि : 30 मार्च 08।

आवेदन की अंतिम तिथि : 11 जनवरी 08।

आवेदन कहाँ करें : ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन, जेएएम-2008, आईआईटी, कानपुर- 208016। उपरोक्त विवरणों के लिए 19 से 25 नवंबर 07 का 'रोजगार और निर्माण' देखें।

वेबदुनिया पर पढ़ें