मालिया, साशा को कैसा कुत्ता चाहिए?

-वेबदुनिया डेस्
मंगलवार की रात शिकागो में अपनी जीत के बाद दुनिया को संबोधित करते हुए अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी बेटियों- 10 वर्षीय मालिया और 7 वर्षीय साशा से कहा कि मैं तुम दोनों की सोच से ज्यादा तुम्हें प्यार करता हूँ। अब तुम दोनों को एक नया कुत्ता मिलेगा, जो कि हमारे साथ व्हाइट हाउस में जाएगा।

  कुत्तों की नस्लों और उनकी विशेषताओं की खासी जानकारी रखने वाले लोगों का कहना है कि देश के पहले परिवार के लिए बीकन फ्राइज अथवा एक पूडल ही ठीक रहेगा      
बराक ओबामा ने लोगों से जो वादे किए हों उन्हें भले ही वे पूरे करें या नहीं लेकिन अपनी बेटियों से किए वादे को वे निश्चित तौर पर जल्द से जल्द पूरा करना चाहेंगे। इसके साथ ही इस बात पर भी बहस शुरू हो गई है कि ओबामा को अपनी बेटियों के लिए-कौन सा कुत्ता खरीदना चाहिए।

इस मामले में पशुओं और कुत्तों के संरक्षण से जुड़े संगठनों ने खुशी जाहिर की है कि ओबामा का परिवार भी अब एक पालतू पशु को हासिल करेगा। अपनी पसंद के पपी को पाने के लिए ओबामा दंपति को भी एनिमल शेल्टर या रेस्क्यू ग्रुप के पास जाना पड़ेगा, जहाँ से वे अपनी बेटियों के लिए नया खिलौना खरीदेंगे।

कुत्तों की नस्लों और उनकी विशेषताओं की खासी जानकारी रखने वाले लोगों का कहना है कि देश के पहले परिवार के लिए बीकन फ्राइज अथवा एक पूडल ही ठीक रहेगा। बीकन बच्चों के लिहाज से भी सबसे अच्छा रहेगा और इस कारण से ज्यादातर लोग इन्हें अपने घरों में पालते हैं।

कुत्तों की नस्लों के विशेषज्ञ डग बेकर का कहना है कि इससे एलर्जी का भी डर नहीं होता है। उनका कहना है कि ये कु्त्ते पर्याप्त स्वामीभक्त और बुद्धिमान होते हैं। बस हर सप्ताह उनकी साज-संभाल करना पड़ेगी क्योंकि इनके बाल बढ़ते रहते हैं।

व्हाइट हाउस में पूडल को भी अस्वीकार किया जा सकता है, क्योंकि ये कुत्ते घर के किसी एक सदस्य के प्रति ज्यादा वफादार होते हैं और घर के प्रत्येक सदस्य से ज्यादा प्यार नहीं दर्शाते। पर इनके अलावा स्थानीय एनिमल शेल्टर्स में बहुत सारी शुद्ध नस्लों के कुत्ते मिल सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि देश के पहले राष्ट्रपति जॉर्ज वॉशिंगटन के जमाने से ही राष्ट्रपति भवन में परिवारों के साथ जानवर भी आते रहे हैं। उनके समय में राष्ट्रपति निवास में बहुत सारे कुत्ते थे। फिलहाल बुश परिवार के साथ स्कॉटिश टेरियर नस्ल के बार्नी और मिस बिजली रहते हैं।

इससे पहले बिल क्लिंटन परिवार के साथ चॉकलेटी रंग का लेब्राडोर कुत्ता बडी रहता था। सीनियर बुश के कार्यकाल में स्प्रिंगर स्पेनियल मिली और उसका एक पिल्ला रहता था। राष्ट्रपति आवास में रहने आए बच्चों के साथ भी उनके पशु-पक्ष‍ी आते रहे हैं। 1977 में जब अपने पिता-माता के साथ एमी कार्टर यहाँ आई थीं तो नौ वर्षीय एमी की बिल्ली मिस्टी मलार्की के लिए एक अलग से कमरा रखा गया था। जब कैनेडी परिवार यहाँ रहने आया तो उनके साथ बिल्लियाँ, कुत्ते, एक कैनरी पक्ष‍ी, एक खरगोश और कैरोलिन केनेडी का टट्‍टू मैक्रोनी भी यहाँ रहा था।

वेबदुनिया पर पढ़ें