डीके बोस को पास कर सेंसर मुसीबत में!

देल्ही बैली के गाने ‘भाग डीके बोस’ को नापसंद करने वालों की संख्या पसंद करने वालों के मुकाबले कही ज्यादा है। इस गीत में ‘डी के बोस’ को लगातार इस तरह गाया गया है कि सुनने वालों को एक गाली सुनाई देती है।

कई लोगों ने सेंसर बोर्ड को खत लिखकर हैरानी जताई है कि आखिर इस गाने को पास कैसे कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सेंसर बोर्ड से पूछा है कि उन्होंने इस गीत पर आपत्ति क्यों नहीं ली और पुनर्विचार करने के लिए कहा है।

‘भाग डीके बोस’ के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है क्योंकि कई बच्चे इसका अर्थ समझे बिना इसे गा रहे हैं। यह गाना टीवी पर खुलेआम दिखाया जा रहा है जबकि फिल्म को सेंसर ने ए सर्टिफिकेट दिया है।

भले ही फिल्म के निर्माता आमिर खान और हीरो इमरान खान को इसमें बुराई नजर नहीं आ रही है, लेकिन लोगों का विरोध बढ़ता जा रहा है। सभी को सेंसर बोर्ड के रवैये से हैरानी है।

कहा तो ये भी जा रहा है कि इस गीत को पास करने का निर्णय सीईओ पंकजा ठाकुर ने लिया था और यह गाना जब दिखाया गया तो सेंसर बोर्ड का कोई सदस्य मौजूद नहीं था। सेंसर के अन्य सदस्यों को भी इस पर आपत्ति है।

वेबदुनिया पर पढ़ें