फटा पोस्टर निकला हीरो कहानी है विश्वास (शाहिद कपूर) की। विश्वास छोटे शहर में बढ़ा हुआ है और उसके सपने बड़े हैं।
PR
विश्वास हीरो बनना चाहता है, लेकिन उसकी मां सावित्री (पद्मिनी कोल्हापुरे) चाहती है कि उसका बेटा पुलिस ऑफिसर बने।
PR
विश्वास को पुलिस फोर्स में भर्ती होने के लिए इंटरव्यू देने के लिए मुंबई जाना पड़ता है। वह खुश हो जाता है कि इंटरव्यू की आड़ में वह हीरो बनने का सपना भी पूरा कर लेगा।
PR
फिल्मों के लिए कहानी लिखने वाले एक स्ट्रगलर जोगी की मदद से विश्वास को एक फिल्म में छोटा-सा रोल भी मिल जाता है।
PR
इसके पहले कि विश्वास का सपना पूरा हो काजल (इलियाना डिक्रूज) उसकी जिंदगी में आ जाती है।
PR
काजल के कारण विश्वास का सपना तो पूरा नहीं हो पाता, लेकिन वह अपने आपको ऐसे गैंगस्टर की गैंग में पाता है जो मुंबई को बरबाद कर देना चाहता है।
PR
इन झमेलों से विश्वास कैसे निकलेगा? क्या हीरो बनने का उसका सपना पूरा होगा? अपनी मां को वह क्या जवाब देगा? इन सभी सवालों के जवाब मिलेंगे ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ में।