ईडन गार्डन्स पर 'दादा' का धमाल

सौरव गांगुली के ऑलराउंड प्रदर्शन और सटीक गेंदबाजी के साथ उम्दा क्षेत्ररक्षण की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने बारिश के कारण 16 ओवर के इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में गुरुवार को यहाँ बेंगलोर रॉयल चैलेंजर्स को पाँच रन से हराकर लगातार चार हार के क्रम को तोड़ते हुए जीत का स्वाद चखा। 'मैन ऑफ द मैच' रहे सौरव गांगुली को शाहरुख खान ने खुद पुरस्कार से नवाजा।

अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स पर गांगुली ने 20 रन की उम्दा पारी खेलने के बाद गेंद से भी जलवा दिखाते हुए तीन ओवर में सिर्फ सात रन देकर एक विकेट चटकाया। कोलकाता में बारिश की वजह से इस मैच को 16-16 ओवर का कर दिया गया था।

नाइट राइडर्स के 130 रन के लक्ष्य के जवाब में बेंगलोर रॉयल चैलेंजर्स निर्धारित ओवरों में चार विकेट पर 124 रन ही बना सकी। इससे पहले डेविड हसी (26) और गांगुली की उम्दा पारियों की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने 16 ओवमें 7 विकेट पर 129 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था।

मार्क बाउचर (नाबाद 50) और कैमरून वाइट (30) ने चौथे विकेट के लिए ताबड़तोड़ 45 रन जोड़कर रॉयल चैलेंजर्स की उम्मीदें बढ़ाईं, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। रॉयल चैलेंजर्स को अंतिम दो ओवर में 35 रन बनाना थे, लेकिन बाउचर की तूफानी बल्लेबाजी के बावजूद टीम 29 रन ही जोड़ सकी।

नाइट राइडर्स के सात मैच में तीन जीत के साथ अब छह अंक हो गए हैं, जबकि आठ मैचों में छह हार के बाद बेंगलोर की टीम चार अंकों के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे चल रही है। रॉयल चैलेंजर्स की पारी का आगाज करने उतरे जे अरुण कुमार (22) और वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपाल (7) टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे।

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने चंद्रपाल को मिडऑन पर मुरली कार्तिक के हाथों कैच कराकर सलामी जोड़ी को तोड़ा। इस समय टीम का स्कोर एक विकेट पर 17 रन था।

कप्तान राहुल द्रविड़ ने जैक कैलिस की गैरमौजूदगी में मार्क बाउचर को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा। दूसरे छोर पर अरुण कुमार ने आक्रामक रवैया अपनाते हुए उमर गुल के एक ओवर में तीन चौके जड़े। अरुण कुमार हालाँकि इसी ओवर में ब्रेड हॉके शानदार क्षेत्ररक्षण का शिकार बने।

गुल की गेंद को थर्डमैन पर खेलने के बाद अरुण कुमार रन लेने के लिए दौड़ पड़े, लेकिन डीप प्वाइंट पर खड़े हॉग ने गोता लगाकर गेंद को रोकते हुए सटीक थ्रो से विकेट उखाड़कर अरुण कुमार को पैवेलियन भेजा। उन्होंने 17 गेंद का सामना करते हुए पाँच चौके जड़े।

अरुण कुमार के आउट होने के बाद बाउचर और द्रविड़ (05) रन गति को बढ़ाने में नाकाम रहे और अगले तीन ओवर में एक बार भी गेंद सीमा रेखा तक नहीं पहुँची।

बाउचर ने नौवें ओवर में मुरली कार्तिक पर चौका जड़कर बाउंड्री के सूखे को खत्म किया। विरोधी कप्तान गांगुली ने हालाँकि अगले ओवर की पहली गेंद पर ही द्रविड़ को बोल्ड कर मेहमान टीम को तीसरा झटका दिया।

द्रविड़ गांगुली की गेंद को स्वीप करने के प्रयास में पूरी तरह से चूक गए, जो उनके पैरों के बीच से विकेटों में समा गई। मेहमान टीम इस समय 51 रन पर तीन विकेट गँवाकर संकट में थी। बाउचर और कैमरून व्हाइट ने इसके बाद तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टीम को लक्ष्य की राह पर आगे बढ़ाया, लेकिन व्हाइट के रन आउट होने के साथ ही मेहमान टीम की उम्मीदें भी टूट गईं।

व्हाइट ने मात्र 16 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाए, जबकि बाउचर ने अपनी नाबाद पारी में 40 गेंद का सामना करते हुए पाँच चौके और एक छक्का जड़ा। बाउचर ने पारी के 19वें ओवर में मुरली कार्तिक पर दो चौकों और एक छक्के सहित 15 रन जोड़े, लेकिन यह टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी था।

इससे पहले ॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का सौरव गांगुली का फैसला मेजबान टीम के पक्ष में नहीं रहा। चौथे ओवर में ही मात्र 20 रन पर उसके दोनों सलामी बल्लेबाज अकाश चोपड़ा (02) और ब्रेड हॉग (10) पैवेलियन लौट चुके थे। मेजबान टीम पूरे मैच में इस खराब शुरुआत से नहीं उबर पाई और नियमित अंतराल पर विकेट गँवाती रही।

स्टेन ने चोपड़ा को पगबाधा आउट करके नाइट राइडर्स को पहला झटका दिया, जबकि तेज गेंदबाज जहीर खान ने हॉग को प्रवीण कुमार के हाथों कैच कराया। गांगुली और हसी ने तीसरे विकेट के लिए 44 रन जोड़कर टीम को संकट से उबारने की कोशिश की, लेकिन गांगुली कैमरून व्हाइट के सटीक थ्रो का निशाना बने।

गांगुली विनय कुमार की गेंद को मिडऑन पर खेलकर रन के लिए दौड़ पड़े, लेकिन वाइट ने सटीक निशाना लगाकर पूर्व भारतीय कप्तान के स्टंप्स बिखेर दिए। गांगुली ने 22 गेंद की पारी में दो चौके जडे़। हसी ने इसके बाद अनिल कुंबले की गेंद पर लगातार दो छक्के उड़ाए, लेकिन अगली ही गेंद पर गलतफहमी का शिकार होने के कारण उन्हें रन आउट होना पड़ा।

स्टेन ने ततैंदा ताइबू (15) और लक्ष्मीरतन शुक्ला (11) को आउट कर नाइट राइडर्स के मध्यक्रम की कमर तोड़ दी। स्टेन ने ताइबू को विकेटकीपर मार्क बाउचर के हाथों कैच कराया, जबकि शुक्ला दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज की सीधी गेंद को चूक गए और बोल्ड हो गए।

रिद्धिमान साहा (नाबाद 17) और मुरली कार्तिक (17) ने टीम के लिए अंतिम ओवरों में उपयोगी रन जोड़े। रॉयल चैलेंजर्स की ओर से स्टेन ने अपने कोटे के चार ओवर में 27 रन देकर तीन खिलाड़ियों को पैवेलियन की राह दिखाई।

वेबदुनिया पर पढ़ें