आईबीएम का सौल्युशन लैब

गुरुवार, 28 जून 2007 (19:46 IST)
सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में विश्व की प्रमुख कंपनी आईबीएम ने आज यहाँ एक उद्योग सौल्युशन लैब शुरू की, जहाँ उसके विभिन्न ग्राहक नई तकनीक और सेवाओं का जायजा ले सकेंगे।

आईबीएम की लैब कंपनी इंडिया रिसर्च लैबरोटरी के भीतर ही है। आईबीएम इंडिया रिसर्च लेबरोटरी के निदेशक डेनियल डायस ने कहा कि यह लैब कंपनी के ग्राहकों को अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए बेहतर तकनीक और सेवाओं के बारे में जानने का आदर्श फोरम है।

आईबीएम की इस लैब में वाहन, बैंकिंग, रसायन एवं पेट्रोलियम, ऊर्जा, सरकार, स्वास्थ्य, खुदरा और दूरसंचार उद्योग की जरूरतों के मुताबिक विभिन्न तकनीक एवं सेवाओं का प्रदर्शन किया गया है

वेबदुनिया पर पढ़ें