पुणे वारियर्स के कप्तान युवराज सिंह ने सोमवार को डेक्कन चार्जर्स के हाथों छह विकेट से मिली हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि लीग के शेष दो मैचों में टीम को सम्मान बचाने के लिए खेलना होगा।
युवराज ने कहा हमें तीनों मैच जीतने चाहिए थे लेकिन दुर्भाग्यवश टीम के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। टीम को बेहतर दिखाने के लिए बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत होती है। कप्तान ने कहा शेष मैचों में कुछ युवा और कुछ विदेशी खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा और हमें इन मैचों में टीम के सम्मान के लिए बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
पुणे ने इस मैच में नौ विकेट पर 136 का सामान्य स्कोर बनाया जिसे डेक्कन ने छह विकेट खोकर 19.2 ओवर में आसानी से पार कर लिया। टूर्नामेंट में अपना दूसरा मैच खेल रहे पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली इस मैच में अपना खाता ही नहीं खोल पाए थे। (वार्ता)