इंग्लैंड के महान क्रिकेटर इयान बॉथम को 'नाइटहुड' (सर की उपाधि) के लिए चुना गया है, जबकि सदाबहार फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम महारानी के जन्मदिन के अवसर पर दिए जाने वाले सम्मान की सूची में जगह बनाने से चूक गए।
'डेली मेल' की रिपोर्ट के मुताबिक बेकहम का नाम इसलिए शामिल नहीं किया गया, क्योंकि इंग्लैंड के इस सबसे महंगे फुटबॅलर को 'नाइटहुड' देने की अटकलें लगाई जा रही थी। यह सम्मान शनिवार को दिए जाएँगे।
विश्व कप 2006 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद 32 वर्षीय बेकहम ने नाटकीय वापसी की थी। लंदन को 2012 ओलिंपिक खेलों की मेजबानी दिलाने में अहम भूमिका के कारण बेकहम को 'नाइटहुड' पाने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था।
51 वर्षीय बॉथम का मैदान पर प्रदर्शन हालाँकि उन्हें यह सम्मान काफी पहले दिलाने का हकदार था। अपने समय के महानतम हरफनमौलाओं में से एक इंग्लैंड के इस पूर्व कप्तान ने 102 टेस्ट मैच में 5200 रन बनाए और 383 विकेट भी झटके।
इसके अलावा उन्होंने अकेले दम पर टीम को 1981 में चिरप्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दिलाई। उन्हें 1992 में ओबीई से भी सम्मानित किया गया था।