टीम इंडिया को बाहर भी शेर बने रहना होगा

शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2011 (20:26 IST)
अपनी आक्रामक शैली के लिए मशहूर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि टीम इंडिया के लिए न सिर्फ अपनी जमीन पर बल्कि विदेश में भी अच्छा प्रदर्शन करते रहना जरूरी है।

विदेशी दौरों पर भारत को सर्वाधिक सफलताएं दिलाने वाले गांगुली ने कहा भारत को बाहर भी असरदार प्र्रदर्शन करना होगा। यह कोई ऐसी चुनौती नहीं है जिसका ही सामना करना पडे बल्कि भविष्य में भी सफलता के लिए यह जरूरी है।

इंग्लैंड दौरे पर भारत को मिली करारी हार पिछले एक दशक से भी अधिक समय में देश को लगा सबसे करारा झटका बताते हुए गांगुली ने कहा कि अब समय आ गया है कि टीम की सफलता का पैमाना यह माना जाए कि उसे विदेशी दौरों पर कितनी सफलता मिली है। इंग्लैंड में मिले बेहद खराब अनुभव दोबारा नहीं आने चाहिए।

अब तक के सफलतम कप्तान गांगुली ने कहा भारत को उसके घर में हराना ही टेढी खीर है लेकिन इस टीम को बाहर भी अच्छा प्रदर्शन कर साबित करना होगा कि वह एक संतुलित टीम है। आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी हमें यह बात ध्यान में रखनी होगी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें