टी-20 क्रिकेट भाग्य का खेल है:इमरान

बुधवार, 13 मई 2009 (18:08 IST)
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट कप्तान इमरान खान ने टी-20 क्रिकेट को भाग्य का खेल बताते हुए कहा है कि कोई भी टीम अगले महीने इंग्लैंड में होने वाले ट्‍वेंटी-20 विश्वकप का खिताब जीत सकती है।

इमरान ने कहा कि ट्‍वेंटी-20 क्रिकेट तकनीक और प्रतिभा का खेल नहीं है। मैं क्रिकेट के इस फटाफट संस्करण को देखता ही नहीं हूँ क्योंकि मुझे लगता है कि यह भाग्य का खेल है।

समाचार पत्र 'द न्यूज' ने इमरान के हवाले से कहा मेरा मानना है कि ट्‍वेंटी-20 क्रिकेट तकनीक और प्रतिभा का खेल ही नहीं है। यही कारण है कि मैं मानता हूँ कि इस बार कोई भी टीम ट्‍वेंटी-20 विश्वकप जीत सकती है।

पाकिस्तानी राजनीति में हाथ आजमा रहे इस पूर्व ऑलराउंडर ने साथ ही कहा कि पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अलग थलग करने में भारत की भूमिका हो सकती है। उन्होंने कहा कि मुंबई हमले के बाद मैंने सुना था कि भारत नहीं चाहता था कि श्रीलंका पाकिस्तान का दौरा करें, इसलिए इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

56 वर्षीय इमरान ने इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सामने अपने यहाँ 2011 में होने वाले विश्वकप आयोजन के बारे में अपनी स्थिति सही तरीके से नहीं रखने का भी आरोप लगाया।

वेबदुनिया पर पढ़ें