नरेन्द्र मोदी देखेंगे भारत-इंग्लैंड वनडे

शुक्रवार, 14 नवंबर 2008 (10:26 IST)
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को यहाँ माधवराव सिंधिया स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच देखेंगे।

सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोदी कड़ी सुरक्षा के बीच साढ़े तीन बजे स्टेडियम में पहुँचेंगे और करीब डेढ़ घंटे तक मैच का लुत्फ उठाएँगे।

देश में आतंकवादी धमकियों के मद्देनजर स्टेडियम के इर्द-गिर्द सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। स्टेडियम में एक्स-रे मशीनों के अलावा सीसीटीवी उपकरण लगाए गए हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें