पनेसर पर लगाम नहीं लगाएँगे वॉन

शुक्रवार, 15 जून 2007 (19:52 IST)
इंग्लैंड के क्रिकेट कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि टीम के स्पिनर मोंटी पनेसर को ज्यादा अपील करने पर अंपायर से चेतावनी मिलने के बावजूद वह इस नौजवान खिलाड़ी से अपने उत्साह को सीमा में रखने के लिए नहीं कहेंगे।

बाएँ हाथ के स्पिनर पनेसर ने ओल्ड ट्रैफर्ड में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मैच में पहली बार एक टेस्ट में 10 विकेट लेने में कामयाबी हासिल की। इंग्लैंड ने सोमवार को यह मैच जीत चार टेस्टों की सिरीज में 2-0 की अजेय बढत ले ली।

इस मैच के दौरान पाकिस्तान के अंपायर अलीम डार ने पनेसर को समझाया कि कामयाबी की खुशी मनाने से पहले उन्हें अपील करनी चाहिए।

वॉन ने कहा कि पनेसर का खुशी में झूमते हुए हाथ उठा कर अपील करने का अपना खास अंदाज है। हम नहीं चाहते कि उनसे यह खूबसूरत अंदाज छीन लिया जाए। पनेसर हर गेंद पर अपील कर रहे हों तो हम बेशक उन्हें रोकेंगे, लेकिन वह इस समय अपनी गेंदबाजी का मजा लेते हुए लोगों का पूरा मनोरंजन कर रहे हैं। उन्हें ऐसा करते रहने देना इस खेल के लिए अच्छा है।

अपनी दाढी, काली पगड़ी और अजीबोगरीब क्षेत्ररक्षण की वजह से पनेसर इंग्लैंड के खिलाड़ियों में अलग ही नजर आते हैं। इंग्लैंड की ओर से खेलने वाले इस पहले सिख खिलाड़ी ने ओल्ड ट्रैफर्ड में अपना 50वाँ टेस्ट विकेट भी लिया।

वॉन ने कहा कि अपील नहीं करने वालों की तुलना में ज्यादा अपील करने वाले बेहतर होते हैं। कोई खिलाड़ी अपनी कामयाबी का मौका बनने पर ही अपील करता है। हम पनेसर पर अंकुश नहीं लगाएँगे। हम चाहते हैं कि वह अच्छी गेंदबाजी करें और क्रिकेट का भरपूर मजा लें। अगर वह मानते हैं कि बल्लेबाज आउट है तो उन्हें अपील करनी ही चाहिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें