वेस्टइंडीज के भारतीय मूल के टेस्ट क्रिकेटर नरसिंह देवनारायण को 16 साल की एक लड़की के साथ बलात्कार के मामले में गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
गुयाना के ऑलराउंडर देवनारायण वेस्टइंडीज की 'ए' टीम के उप-कप्तान भी हैं। उन्हें पश्चिमोत्तरी इंग्लैंड के मिलोम में लड़की की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया।
23 साल के देवनारायण इंग्लैंड में मिलोम क्रिकेट क्लब की तरफ से खेलते हैं। उनके खिलाफ अभियोग अभी तय नहीं किया गया और पुलिस ने उन्हें जमानत पर छोड़ दिया है।
खब्बू बल्लेबाज देवनारायण दाहिने हाथ से ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज की ओर से चार टेस्ट और इतने ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।