शेषैया को बर्खास्त करने की माँग उठी

शुक्रवार, 15 जून 2007 (21:05 IST)
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कोच बॉब वूल्मर की हत्या किए जाने संबंधी मत से जमैका पुलिस के इंकार के बाद हत्या संबंधी रिपोर्ट देने वाले भारतीय मूल के चिकित्सक डॉ. एरे शेषैया के खिलाफ कार्रवाई की माँग जोर पकड़ती जा रही है।

विपक्षी दल जमैका लेबर पार्टी के सांसद डेरिक स्मिथ ने सरकार से डॉ. शेषैया को बर्खास्त करने की माँग की है। उन्होंने कहा कि जब जमैका पुलिस यह स्वीकार कर चुकी है कि वूल्मर की मौत स्वाभाविक कारणों से हुई थी तो डॉ. शेषैया को बर्खास्त कर देना चाहिए।

गौरतलब है कि डॉ. शेषैया ने ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट में वूल्मर की हत्या किए जाने की बात कही थी। जमैका पुलिस ने भी इस दिशा में काफी जाँच पड़ताल की, लेकिन हत्या संबंधी कोई सुराग न जुटा पाने और अन्य साक्ष्यों के बाद उसने भी इसे स्वाभाविक मौत मान लिया है।

लेकिन डॉ. शेषैया अब भी अपने पूर्व मत पर कायम हैं। उन्होंने कहा कि मैं अब भी अपने उस पुराने निष्कर्ष पर कायम हूँ कि वूल्मर की हत्या की गई थी।

डॉ. शेषैया के बाद ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका और कनाडा के तीन स्वतंत्र पैथोलॉजिस्ट ने अपनी रिपोर्टों में कहा था कि वूल्मर की मौत स्वाभाविक कारणों से हुई थी न कि उनकी हत्या की गई थी। पुलिस ने भी आखिरकार उनके इस निष्कर्ष को स्वीकार कर लिया है।

जमैका के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री डा पीटर फिलिप्स ने वूल्मर की मौत से जुड़े हालात की पड़ताल के लिए अपीलीय अदालत के पूर्व अध्यक्ष न्यायमूर्ति इयान फोर्ट की अगुवाई में एक आयोग के गठन का ऐलान किया है। यह आयोग वूल्मर मामले से जुड़े पुलिसकर्मियों और मेडिकल स्टाफ की तकनीकों की भी जाँच करेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें